Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

बेलवाटोला में पारिवारिक कलह से महिला ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी 

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा टोला गांव में पारिवारिक कलह के कारण पैंतीस वर्षीय महिला ने गले में फंदे डालकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।

मृत महिला की पहचान बेलवा टोला के राजेश मांझी की पत्नी सुंदरमाला देवी के रूप में की गयी है। घटना शुक्रवार की ढेर शाम की है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुंदरमाला देवी अपने बच्चों को खेत की तरफ भेज कर घर को बंद कर लिया। शाम को जब उसका पति राजेश मांझी अपने ससुराल मुरली से आया तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है।

राजेश अपनी पत्नी को काफी आवाज देने के बाद में जब पत्नी घर से नहीं निकली तो राजेश मांझी सहित आज पड़ोस के लोगों को किसी अनहोनी की शंका हुई तो दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि करकटनुमा घर के पाइप में सुंदर माला देवी ने अपने गले में फंदा डालकर लटकी हुई है।

आनन फानन में सुंदर माला देवी को फंदे से उतर कर अस्पताल में लाया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची।

अस्पताल में गंभीर हालत में सुंदर माला देवी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेति रेफर कर दिया गया। सुंदर माला देवी को बेतिया ले जाने के दौरान वैशखवा के आसपास उसने दम तोड़ दिया ।

इधर शुक्रवार को सुबह सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है।

महिला ने गले में फंदे डालकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है।मृतका के गले पर फंदे का निशान भी है।मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उधर मृतक सुंदर माला देवी के असमय मौत से उसके बेटी पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, बेटा जयप्रकाश कुमार ,कुंदन कुमार ,पति राजेश मांझी,सास राम-जानी देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। आसपास के लोगों में भी गम का माहौल है।

Check Also
Close