Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

डंपर में उतारा 11 हजार का करेंट, केबिन में जलने लगा ड्राईवर तो मची चीख पुकार

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास डंपर हाईटेंशन तार से छू गया। इससे डंपर में करेंट प्रवाहित होने लगा और आग लग गई। केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा।

अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास हुयी घटना

डंपर में उतर गए 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन करंट

 जलने लगा डंपर का केबिन तो फंस गया ड्राईवर

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास डंपर हाईटेंशन तार से छू गया। इससे डंपर में करेंट प्रवाहित होने लगा और आग लग गई। केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। उसी की केबिन में चालक भी फंस गया, हादसे में चालक भी विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। किसी तरह चालक को निकाल कर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली के पास डंपर जा रहा था। इसी दौरान सड़क के ऊपर हाईटेंशन वाला 11000 वोल्ट का तार लटक रहा था, जिससे किसी तरह से डंपर में टच कर गया। इस डंपर को सोनभद्र जनपद निवासी चालक सोनू चाल रहा था।

कहा जा रहा है कि सिंघीताली के पास नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू गया। इससे डंपर में करेंट उतर गया और केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। चालक भी डंफर की केबिन में फंस गया। वहीं चालक करेंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल विद्युत विभाग को सूचित कर लाइट को कटवाए और पुलिस को सूचना देते हुए किसी तरह चालक को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में ले गए,जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेजा दिया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस संबंध में अलीनगर के थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि 11000 के लटकते हाई टेंशन की चपेट में डंपर आ गया था, जिससे उसमें आग लग गई।  करंट से चालक भी जल गया है। तत्काल सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकलवा कर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है और फायर ब्रिगेड की मदद से जल रहे डंपर के आग पर काबू पाया गया है।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ –  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

 

Check Also
Close