Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

प्रवासी मजदूर की गुड़गांव में काम के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के मैनाटाड़ निवासी मनोज यादव के पुत्र सुंदर कुमार (20 वर्ष ) का हरियाणा के गुड़गांव में करंट के चपेट में आ जाने से मौत हो गयी है। घटना रविवार की शाम की है।

मिली जानकारी के अनुसार मैनाटाड़ गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र सुंदर कुमार जीविकोपार्जन के लिए दस महीने पूर्व हरियाणा के गुड़गांव गया हुआ था।

घर के परिवार के सुनहरे भविष्य को संवारने को लेकर वह गुड़गांव के सुल्तानपुर फाटक में बेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था‌।

रविवार की शाम को सुंदर कुमार काम करने के दौरान ही करंट के चपेट में आ गया।साथ में काम कर रहे अन्य साथियों के द्वारा उसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया।

जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।साथ में रह रहे सुंदर कुमार के चाचा भूटन यादव और भाई नीपू कुमार भी खबर सुनकर अस्पताल पहुंचें।साथ ही घटना की सूचना घरवालों को भी दिया।

खबर मिलते ही मैनाटाड़ में रह रहे मृतक सुंदर कुमार के पिता मनोज यादव,माता प्रेम शिला देवी, भाई पप्पु कुमार,बहन शोभा कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों में में भी कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।गांव में भी सूचना फैल गयी।

सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य मंसूर मियां, राजन राम, साहेब राम, चंद्रिका साह, रामबाबू प्रसाद,जोखन प्रसाद सहित काफी संख्या में गांव वाले भी मृतक के घर पहुंचे। रोते बिलखते परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।

गांव वालों ने बताया कि सुंदर कुमार के असमय मर जाने से उसके घर के सदस्यों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये प्रशासन से मृतक सुंदर कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Check Also
Close