Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली में नाबालिग बच्चे भी करते हैं बाइक चोरी, 2 मोटरसाइकिलें बरामद

पुलिस टीम में सभी नाबालिक बाइक सवारों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये वाहन चोरी के काम में शामिल हैं और उनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई।

अलीनगर पुलिस ने पकड़े 3 नाबालिग बाइक चोर

आलमपुर के पास से हुयी गिरफ्तारी

पुलिस ने ऐसे बरामद कीं चोरी की मोटरसाइकिलें

चंदौली जिले की अलीनगर  थाना पुलिस ने तीन नाबालिक वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे दो मोटरसाइकिलें  बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि ये चोर वाहन चोरी गैंग के लोगों के साथ मिलकर मुगलसराय और उसके पास आसपास के इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि अलीनगर के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 13 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आलमपुर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नाबालिक संदिग्ध बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया, जब उनकी गाड़ियों को रोककर उनके कागजात मांगे गए तो उनके पास कोई संबंधित कागजात नहीं मिला। इसके बाद जब गाड़ियों की चेचिस का नंबर मिलान किया गया तो यह वाहन चोरी का निकला।

इसके बाद पुलिस टीम में सभी नाबालिक बाइक सवारों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये वाहन चोरी के काम में शामिल हैं और उनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों की बरामदगी के बाद अलीनगर  थाने में मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक सफेद रंग की  T.V.S. अपाचे चेचिस नं0  MD634BE45J2F11049 व इंजन नं0 BE4FJ2510796 के साथ साथ एक काले रंग की पल्सर मिली है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है। साथ ही चेचिस नंबर MD2A11CZ2GREO2445 व इंजन नंबर  DHZRGE02709 पाया गया है।

इनकी गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा व भूपौली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वरुणेन्द्र राय के साथ हेडकांस्टेबल प्रेम सिंह, बूटा यादव, शैलेन्द्र यादव व शैलेन्द्र कुमार कनौजिया शामिल थे।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close