Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

जनहित कार्यों को निष्पादन में नहीं बरतें लापरवाही: बीडीओ 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: बीडीओ दीपक राम ने प्रशिक्षण भवन में आयोजित सप्ताहिक बैठक मेंं मंगलवार को पंचायत वार कार्यो का समीक्षा किया।

बैठक में पंचायत सचिव, जेई,पंचायत कार्यपालक सहायक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद रहें। बैठक में प्रत्येक पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का सफल संचालन करने, विकास कार्यों, जनहित योजना आदि कार्यो पर बल दिया गया।

बीडीओ ने पंचायतों में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की।बैठक में उन्होंने बारी-बारी से सभी पंचायत सचिवों से अभी तक किए गए कार्यो के स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के साथ गुणवत्तापूर्ण सभी कार्यो के निष्पादन का निर्देश दिया।

हर हाल में पंचायत में हो रहे कार्यों को प्राकल्लन के अनुसार ही काम करावे।अन्यथा शिकायत मिलने पर जांच कर संबंधित एजेंसी और कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक अपने पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवन में ही कार्य दिवस में बैठें।ताकि जनता को कोई परेशानी नहीं हो।

मौके पर बीपीआरओ गोविंद कुमार और बीसी संगम कुमार ने भी अपने अपने विभागों की समीक्षा पंचायत वार किया।

बैठक में कनिय अभियंता नीतीश कुमार,यशवंत कुमार, पंचायत सचिव श्रीनाथ पांडेय, रोहित कुमार, गोपेश कुमार, कार्यपालक सहायक गौतम कुमार, मुकेश कुमार ,अनिल कुमार, चंदन कुमार अनिरुद्ध राम,मुकेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील गिरी, पवन राम, संगीता कुमारी आदि शामिल रहें।

Check Also
Close