Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
टॉप न्यूज़पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पैक्स चुनाव को ले सरगर्मी तेज, तैयारियां भी शुरू

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: अगामी महीनों में संभावित पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के चस्पा के साथ ही गांवों के गलियारों में पैक्स चुनाव को हलचल तेज हो गयी है।

विगत नौ अक्टूबर को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दीपक राम के नेतृत्व में वोटर लिस्ट का प्रारूप प्रकाशन करने के बाद वोटर लिस्ट लेने और अपना नाम देखने के लिए वोटरों की भीड़ लग रही है।

बीडीओ के निर्देश पर बीपीआर‌ओ गोविंद कुमार को दावा आपत्ति लेने के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।साथ ही कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। बीडीओ ने बताया कि दावा और आपत्ति लेने का काम 22 अक्टूबर तक होगा।

दावा आपत्ति का निराकरण के उपरांत 25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। बीडीओ ने बताया कि मैनाटाड़ में पंद्रह पैक्सों के अध्यक्ष व सदस्य का चुनाव होना है।

पैक्स चुनाव में पुराने अध्यक्षों एवं सदस्यों के अलावे नए प्रत्याशी भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर गांव के गलियारों में वोटरों से संपर्क कर रहे हैं। वहीं वोटर लिस्ट में जुटे नये वोटर निर्णायक साबित होंगे। चुनाव को ले वोटरों की आवाभगत भी शुरू हो गयी है।

Check Also
Close