बाइक में छुपा कर ला रहे शराब की बोतलों के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्थानीय पुलिस ने बाइक में छुपा कर ला रहे शराब की बोतलों के साथ धंधेबाज को धर दबोचा है।मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि शुक्रवार के सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी व्यास साह नेपाल से बाइक में छुपा कर शराब ला रहा है। तुरंत कारवाई कर उसे पकड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान व्यास साह के बाइक की डिक्की से नेपाल निर्मित शराब की आठ बोतलें जब्त की गयी। तुरंत बाइक,शराब सहित व्यास साह को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर शराब धंधेबाज व्यास साह को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है।जो भी उल्लंघन करेगा।उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।