जैमुल्लाह बने युवा राजद के जिला महासचिव

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बस्ठा गांव निवासी महमद जैमुल्लाह को युवा राजद का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है।
उक्त मनोनयन युवा राजद के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने किया है ।महमद जैमुल्लाह के जिला महासचिव बनने से प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है।
जिला अध्यक्ष ने महमद जैमुल्लाह को जिला महासचिव मनोनीत करते हुए राजद के नीतियों पर चलकर पार्टी को मजबूत करने और पार्टी के समर्थन में अपना समय देने का अनुरोध किया है ।
इस मनोनयन से प्रदेश महासचिव रितेश यादव,रफिउल आजम,लोकेश यादव,लालबाबू प्रसाद अशेसर यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष को साधुवाद दिया है।