मैनाटाड़ में लगे स्वास्थ्य कैंप में सैकड़ो मरीजों को हुआ स्वास्थ्य जांच, दी गयी निशुल्क दवा

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय के परिसर में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य सिविल में मुख्य रूप से डॉ दिनेश राय ,डॉ स्वप्निल कुमार ,डॉ गरिमा गीतांजलि, डॉ सुमित राय और डॉ अंकित राय ने ढाई सौ से ज्यादा मरीजों की स्वास्थ्य जांच किया और निशुल्क दवाई का वितरण किया गया।
मौके पर भाजपा नेता शिवेंद्र शिबू ने बताया कि कैंप में शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ के डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी। प्रखंड के कई गांवों से अपने बीमारी को दिखाने महिला, पुरुष और बच्चे पहुंचे ।
जिन्हें स्वास्थ्य जांच के उपरांत निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया ।उन्होंने डॉ दिनेश राय सहित उनकी पूरी टीम को स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर भाजपा के नरेंद्र प्रसाद, अनिल पटेल, रमेश यादव,नसीम अख्तर,प्रिंसिपल इंजीनियर दिलीप गुप्ता, शिक्षक ज्ञान प्रकाश कुमार, धनंजय कुमा,र उमेश कुमार, रामू कुमार आदि लोग मौजूद रहें। स्वास्थ कैंप को लेकर काफी गहमागहमी रहीं।