जमीनी विवाद को ले हुये हिंसक झड़प में से पांच लोग घायल, दो की हालत चिंताजनक

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुये हिंसक झड़प में दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों ओर से जमकर ईट पत्थर चलें।
सूचना पर पहुंची 112 टीम के समझाने के बाद भी मारपीट करने वाले नहीं समझें।और मारपीट करते रहें। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के तरफ से पांच लोग घायल हो गयें।
घायलों में एक पक्ष के एमाम हसन की पत्नी मोकिना खातुन , हदिस मियां के पुत्र एमाम हसन, एमाम हसन के पुत्र मोहम्मद कैफ, एनुल्लाह मियां की पत्नी मदिना खातुन और दुसरे पक्ष के बैदुल मियां की पत्नी साजरा खातुन है।
घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।सभी घायलों का सीएचसी मैनाटाड़ मे किया गया।
वही प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति मे मोकिना खातुन और मोहम्मद कैफ को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इधर थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया की पुलिस मामलें की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।