[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रिक्त सीटों पर होगी स्पॉट काउंसलिंग, ऐसे मिल रहा है एडमिशन का मौका

चंदौली जिले के अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त सीटों को भरा जाएगा। काउंसिलिंग में सिर्फ इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे।

काउंसलिंग के दौरान चूके विद्यार्थियों के पास एडमिशन का मौका

ऐसे छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं लाभ

  22 और 23 अक्टूबर को होने जा रही है स्पॉट काउंसिलिंग

 इन दस्तावेजों को लेकर है जाना

चंदौली जिले के अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त सीटों को भरा जाएगा। काउंसिलिंग में सिर्फ इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। केवल 2 दिनों के भीतर खाली सीटें भरने के लिए यह सुविधा दी गयी है।

बताते चलें कि चंदौली पॉलिटेक्निक सहित कई जगहों पर कई सीटें खाली हैं। इसलिए 22 और 23 अक्टूबर को स्पॉट काउंसिलिंग के जरिए इनको भरने की कोशिश की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने बताया कि सभी कॉलेजों में अंतिम चरण की काउंसलिंग के समाप्त होने के बाद 22 और 23 अक्टूबर को स्पॉट काउंसिलिंग होगी। स्पॉट काउंसलिंग के लिए कॉलेज के प्राधानाचार्य, एक वरिष्ठ संकाय सदस्य और एक सदस्य को जिलाधिकारी की ओर से नामित किया जाएगा।

इस काउंसलिंग के लिए जिन छात्र-छात्राओं को कोई भी सीट आवंटित नहीं हो पाई थी, वे अपनी स्पॉट काउंसलिंग करा कर एडमिशन ले सकते हैं। स्पॉट काउंसलिंग  के लिए आवश्यक दस्तावेज जरूरी हैं, जिनको लेकर कॉलेज में जाना है।

ये दस्तावेज हैं जरूरी

छात्र-छात्राओं को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का आंतरिक पत्र, संयुक्त परीक्षा का प्रवेश पत्र, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं अंक पत्रों की मूल प्रति, संबंधित बोर्ड की अंक तालिका की इंटरनेट प्रतियां के साथ-साथ हर पेपर की दो-दो छाया प्रति, छात्र-छात्राओं की हाई स्कूल परीक्षा उत्तर प्रदेश के बाहर से उत्तीर्ण होने पर निवास प्रमाण पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्था का टीसी माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति, अंतिम शैक्षिक संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता अभिभावक का आधार कार्ड, छात्र-छात्राओं का नवीनतम फोटो 10 प्रति के साथ आना है। इन सब डॉक्यूमेंट्स को रखने वालों को ही मौका मिलेगा।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close