Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपीशहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

इंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: भंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जसौली गांव के पास इंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में भू धारी द्वारा किये जा रहे अड़चन को सीओ आशीष आनंद, बीपीआर‌ओ गोविंद कुमार, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और भंगहा पुलिस के उपस्थिती में सोमवार को दूर किया गया। अधिकारियों के देखरेख में सड़क निर्माण कार्य आरंभ कराया गया।

सीओ आशीष आनंद ने बताया कि इंडो नेपाल बार्डर सड़क में जसौली के पथ के एलाटमेंट कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। जिससे सड़क का कार्य वहां पर बाधित है।

सीओ ने बताया कि उक्त मौजा में पथ एलाटमेंट में पड़ने वाली जमीन बकास्त और गैर मजरूआ किस्म का है। जिसके भुगतान की मांग भू धारी द्वारा की जा रही है।साथ ही कार्य नहीं करने दिया जा रहा है।

 ऐसे में अवरोध दूर करने के लिए एसडीएम के निर्देश के आलोक में सड़क निर्माण में हो रही अड़चनों को आज दूर कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Check Also
Close