Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

शहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानत

न्यायालय में पुरानी फाइलें निकाल कर सुनवाई की जाने लगी। वही इस मुकदमे की बात केदार मल्लाह समय गुजरने के बाद भूल गये। न्यायालय में हो रही सुनवाई को उनको जानकारी ही नही हो पाई।

न्यायालय के आदेश पर पकड़ा गया था केदार मल्लाह

90 साल के बुजुर्ग को देखकर कोर्ट ने दी जमानत

34 साल पूर्व दर्ज हुआ था गाली गलौज का  मुकदमा

चंदौली जिले के शहाबगंज की स्थानीय पुलिस ने सोमवार को न्यायलय के आदेश पर अमरसीपुर गांव निवासी केदार मल्लाह 90 वर्ष  को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां बुजुर्ग को उम्र को देखकर न्यायालय ने तुरंत जमानत दे दिया।

आपको बता दें कि केदार मल्लाह का अपने पड़ोसी के साथ किसी मामले को लेकर 1990 में विवाद हो गया था। विपक्षी ने शहाबगंज थाने पर गाली गलौज का मुकदमा 323,504 दर्ज कराया था। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पत्रावली न्यायालय में पेश कर दिया। शुरू के दिनों में मुकदमा चला लेकिन समय बितने के साथ मुकदमे का फाईल दब गयी।समय गुजरने के साथ केदार मुकदमे की बात भुल गये। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि जितने भी मामले न्यायालय में विचाराधीन पड़े हुए हैं। उनका तुरंत निस्तारण किया जाय।

न्यायालय में पुरानी फाइलें निकाल कर सुनवाई की जाने लगी। वही इस मुकदमे की बात केदार मल्लाह समय गुजरने के बाद भूल गये। न्यायालय में हो रही सुनवाई को उनको जानकारी ही नही हो पाई। वही विद्वान जज जूनियर डिवीजन ने बार बार पड़ रही सुनवाई के तारीख पर दोषी के नहीं पहुंचने पर नाराज़ जज ने शहाबगंज पुलिस को दोषी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश दे दिया। थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग जब आरोपी को गिरफ्तार करने गांव में पहुंचे तो देखा कि एक जीर्ण-शीर्ण काया का 90 साल का बुजुर्ग है केदार मल्लाह। लेकिन न्यायालय के अवहेलना के आदेश पुलिस ने बुजुर्ग को एम्बुलेंस में लादकर माननीय कोर्ट में पेश किया गया। जहां विद्वान जज ने जीर्ण-शीर्ण काया देखकर तत्काल ज़मानत दे दिया।

थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि न्यायालय के अवहेलना के क्रम में आरोपी बबुजुर्ग को गिरफ्तार कर एंबुलेंस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया।

Check Also
Close