Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
खेलपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

किक्रेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैनाटाड़ की टीम ने बेतिया को हराया

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैनाटाड़ के खेल ग्राउंड में खेले जा रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक रोमांचक मुकाबले में मैनाटाड़ की टीम विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर चार गेंद में बेतिया की टीम ने 112 रन बनाया।

जवाब में मैनाटाड़ की टीम ने तेरह ओवर चार गेंद में चार विकेट गंवा कर 113 रन बना मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार रहें।

मौके पर डॉ दिनेश भगत, डॉ अंशु अंकित, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, टूर्नामेंट के अध्यक्ष अभिजीत कुमार उर्फ पूजन, अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झुन्नू, नीरज कुमार विद्यार्थी, बृजेश कुमार, बृजभूषण प्रसाद , सुनील पटेल, जयप्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहें।

Check Also
Close