मारपीट कर घायल कर देने के मामले में आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा ताजपुर और धुमाटाड़ गांव के बीच में कतिपय लोगों के द्वारा धुमाटाड़ निवासी ओशी अहमद को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले को लेकर ओशी अहमद ने आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है ।
दर्ज प्राथमिक धुमाटाड़ निवासी ओशी अहमद ने बताया है कि लेबर का पेमेंट देने के लिए मैं भंगहा बाजार से एक लाख रूपये लेकर अपने घर जा रहा था ।
तभी धुमाटाड़ और सिसवा ताजपुर के बीच पूर्व से घात लगाये नसीम अख्तर, वसीम अख्तर, कलाम अंसारी ,आफताब अंसारी ,एमाम अंसारी और हसन अंसारी एक राय होकर मुझे धारदार हथियार से सीने पर मारा कर जख्मी कर दिया।साथ ही मेरे पॉकेट से एक लाख रूपये और चांदी का हार लेकर चलते बने।
भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी बताया कि ओशी अहमद के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।