Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

दीपावली व छठ पर्व में विधि व्यवस्था को ले शांति समिति की हुई बैठक 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मैनाटाड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक दीपावली और छठ पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से रखी गयी थी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों प्रशासन सख्त है।कहीं से कोई अप्रिय सूचना मिले,तो तुरंत सूचना दें। अविलंब कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ को ले के विधि व्यवस्था संधारण के साथ साफ सफाई, छठ घाट का निर्माण,घाट पर रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी। वहीं छठ पूजा समिति के सदस्यों की भी उनकी जिम्मेदारी से थानाध्यक्ष ने अवगत कराया।

पूजा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती रहने के साथ उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाने को लेकर विशेष चर्चा किया गया।

मौके पर उप प्रमुख खुर्शीद आलम,दरोगा सौरभ कुमार, सरपंच अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्रवण कुमार,मनोज प्रसाद,प्रशांत गिरी, विपीन मिश्रा,लक्ष्मीनारायण प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, गिरधारी यादव आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close