युवती के अपहरण का मुख्य अभियुक्त धराया, गया जेल

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र की एक गांव से चार महीना पूर्व बीस वर्षीय युवती के अपहरण के मामले के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि बीस वर्षीय युवती के अपहरण का मुख्य अभियुक्त मटियरिया थाना के भुस्की गांव निवासी दीपक महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण को लेकर कांड संख्या 69 /24 दर्ज किया गया था। कांड दर्ज करने के समय अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया गया था।
पुलिसिया अनुसंधान में भुस्की निवासी दीपक महतो को अपहरण का मुख्य दोषी पाया पाया गया। जिस पर दीपक महतो को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था।तभी से पुलिस उसे तलाश कर रही थी।