शराब जब्ती के समय पुलिस से उलझने वाला गिरफ्तार, गया जेल

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के पिडारी चौक पर विगत छह महीना पूर्व शराब जब्ती के समय पुलिस से उलझने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि पिड़ारी में शराब जब्ती के दौरान पुलिस बल पर ईंट पत्थर से जानलेवा हमला किया गया था ।
जिसमें चौकीदार कन्हैया ठाकुर जख्मी हुआ था। पुलिस बल के साथ जाने पर उपद्रवी भाग खड़े हुए थे । मामले को लेकर थाना कांड संख्या 58/24 दर्ज किया गया था।
जिसके आलोक में छापेमारी कर पिड़ारी निवासी मंटू राम को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।