सेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यू

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: इनरवा थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव से सटे बहने वाली बरदाहा नदी के तट पर बांस पर गुरूवार को लगभग दस फीट लंबा अजगर सांप को देख लोगों में सनसनी फैल गयी।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण अशोक कुमार शर्मा, मोहन प्रसाद कुशवाहा, दिनेश राय,पप्पू कुमार ,वीरेंद्र कुशवाहा आदि ने बताया कि सुबह के दस बजे जब नदी के गये थे,तो देखा कि बांस के पेड़ पर अजगर चढा हुआ है।
उसके बाद ग्रामीणों ने बड़े ही समझदारी और जद्दोजहद से दस फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर बोरा में बंद किया। सूचना पर पहुंची वन मानपुर वन विभाग की टीम को रेस्क्यू किये गये अजगर को सौंप दिया गया।