Thursday 24/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिलअरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता हैपुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिक 2024 का खिताब दिव्या सिंह ने जीताअज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत….चंदौली चकिया का लाल सबको दीवाना बना देने वाले सुरों की मलिक नितेश सिंह यादव का आ रहा है सुपर डुपर फिल्म हिट सॉन्ग
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यू

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

 मैनाटांड़: इनरवा थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव से सटे बहने वाली बरदाहा नदी के तट पर बांस पर गुरूवार को लगभग दस फीट लंबा अजगर सांप को देख लोगों में सनसनी फैल गयी।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण अशोक कुमार शर्मा, मोहन प्रसाद कुशवाहा, दिनेश राय,पप्पू कुमार ,वीरेंद्र कुशवाहा आदि ने बताया कि सुबह के दस बजे जब नदी के गये थे,तो देखा कि बांस के पेड़ पर अजगर चढा हुआ है।

उसके बाद ग्रामीणों ने बड़े ही समझदारी और जद्दोजहद से दस फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर बोरा में बंद किया। सूचना पर पहुंची वन मानपुर वन विभाग की टीम को रेस्क्यू किये गये अजगर को सौंप दिया गया।

Check Also
Close