यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखण्ड क्षेत्र के आम चोक चोराहों पर इन दिनों नाबालिग चालकों द्वारा यात्रियों से भरी ई रिक्शा टोटो ओर टेम्पो वाहन को चलाते देखा जा रहा है ।
प्रखण्ड के सोनो , खपरिया , बटिया , सरधोडीह , बेलाटांड , ओरैया आदि चोक चोराहों से सटे आसपास के गांवों में जाने के लिए आमजनों का सबसे सुलभ माध्यम टोटो ओर टेम्पो वाहन बन चुकी है ।
लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जिस टोटो ओर टेम्पो वाहन पर सवार होकर वे सवारी कर रहे हैं उसका चालक नाबालिग हे , साथ ही उसे परिवहन के नियमों का किसी भी प्रकार का जानकारी नहीं है ।
ऐसे में यात्रियों का जीवन उस नाबालिग टोटो चालकों के हाथ में हे जो कभी भी दुर्घटना होकर एक बड़ी जानलेवा जेसी घटना को अंजाम दे सकता है ।
इन सभी टोटो चालकों की लापरवाही से होने वाली घटनाओं की जानकारी पुलिस को भी है , बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा नाबालिग चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है ।
सोनो प्रखंड के अन्तर्गत एन एच 333 की सडकों के अलावा विभिन्न सभी कट सडको पर रेंगने वाली ई रिक्शा टोटो चालकों का ना तो डाइविंग लाइसेंस है ओर ना ही सडक परिवहन नियमों की जानकारी ।
लेकिन ऐसे नव सिखिया टोटो चालकों के द्वारा ना सिर्फ अस्लिल गाना बजाते हुए देखा जाता है बल्कि तेज रफ्तार से अन्य दुसरी वाहनों के साथ ऑभर टेक करते भी देखा जा रहा है , जिससे यात्रियों का जीवन इन नव सिखिया चालकों के हाथ में हे ।