दीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुरूषोत्तमपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक दीपावली और छठ पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से रखी गयी थी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों प्रशासन सख्त है।कहीं से कोई अप्रिय सूचना मिले,तो तुरंत सूचना दें। अविलंब कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ को ले के विधि व्यवस्था संधारण के साथ साफ सफाई, छठ घाट का निर्माण, घाट पर रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी। वहीं छठ पूजा समिति के सदस्यों की भी उनकी जिम्मेदारी से थानाध्यक्ष ने अवगत कराया।
पूजा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती रहने के साथ उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाने को लेकर विशेष चर्चा किया गया। मौके पर थाना क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग मौजूद रहें।