Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मैनाटाड़ थाना के निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

 मैनाटांड़: मैनाटांड़ अंचल पुलिस निरीक्षक सरफराज अहमद ने मैनाटाड़ थाना का निरीक्षण सोमवार को किया।

निरीक्षण के दौरान खतियान भाग दो, गुन्डा रजिस्टर, डकैती रजिस्टर,लुट रजिस्टर सहित थाना में संधारित अन्य पंजियो का अवलोकन किया।

इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने मौजूद थानाध्यक्ष मंटू कुमार को दीपावली व छठ पर्व के मौके पर ज्यादा सजग रहने पर बल दिया।

वही हर तरफ से आसूचना को संकलन करने का निर्देश दिया। समाज में आपसी सद्भाव बनी रहे, इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन, वारंटियो की गिरफ्तारी, थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने, सीमा क्षेत्र मे गश्त को और तेज करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने हर हाल में पब्लिक से समन्वय बनाकर पुलिसिंग करने पर बल दिया।

शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को भी इंस्पेक्टर ने कहा।मौके पर दरोगा रंजीत राम,दरोगा श्यामली कोमल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Check Also
Close