
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्री सागर माहेश्वरी के निर्देश में अरवल जिले की पांचो प्रखंड में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।
जिला युवा अधिकारी श्री सागर माहेश्वरी नेहरू केंद्र अरवल ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम, मां के लिए पीर कैंपेन की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर बुद्ध जयंती पार्क में नई दिल्ली में पीपल का वृक्ष लगाकर किया गया।
उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें अपनी मां के प्रति प्यार एवं सम्मान को प्रदर्शित करता है एवं पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुंदर भी बनाता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग अरवल के द्वारा प्रति प्रखंड 200 पौधों के हिसाब से 1000 पौधों को प्राप्त किया गया है।
लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया महिला मंडल कुर्था, द्वारा उच्च विद्यालय कुर्था प्रखंडों में आम,कटहल, जामुन, अमरुद, शरीफा नीम, गुलमोहर आदि पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। कार्यक्रम के संबोधन में प्राचार्य ने बताया कि एक पेड़ 100 पुत्र के समान होते हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए वैसे स्थान का चयन किया जा रहा है जो की चहार दिवारी से घिरा हुआ हो जैसे स्कूल, पंचायत भवन, सरकारी कार्यालय भवन तथा घिरा हुआ क्षेत्र जिसमें पौधे को मवेशियों से बचाया जा सके एवं सिंचाई की उचित व्यवस्था हो ताकि पौधे खराब ना हो। कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षों की संख्या बढ़ाना एवं लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में वीरेंद्र चंद्रवंशी, विवेक कुमार निधि कुमारी कलावती देवी, उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र वरुण, कुणाल जी, वीरेंद्र कुमार, उच्च विद्यालय के कुर्था के सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लियाआदि स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।।
जिला युवा अधिकारी
नेहरू युवा केंद्र अरवल