Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

बाघ ने भैंस के बच्चे का किया शिकार, लोगों में भय का आलम

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौकर गांव के पूरब मंगलवार के सुबह भैंस के बच्चे को बाघ ने मार दिया है। घटना को लेकर लौकर , मानपुर चक्रसन,गम्हरिया, जिंगना, पड़रिया, हरदिया एवं पुरैनिया गांव के लोगों में भय का माहौल है।

वहीं उप मुखिया राकेश साह,सेनापति सिंह,सरपंच संजय दिसाव, विकास कुशवाहा, बृजेश साह ,रूकेश पासवान, प्रदीप पासवान आदि ने बताया कि लौकर गांव के ही आजाद मियां मंगलवार के अहले सुबह गांव से पूरब बगीचा के पास अपने भैंसो को चरा रहे थे।

उसी दौरान ईख के खेत से निकलकर बाघ ने आजाद मियां के सामने ही उसके पाड़ा पर हमला कर मार दिया। उसके बाद बाघ ने अपने शिकार पाड़ा को खींचकर जहूर मियां के गन्ने के खेत में ले गया।

पशुपालक आजाद मियां के सामने ही बाघ के हमले पाड़ा को मारे जाने देखकर वह वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव की भागा।गांव में आकर उसने इस घटना की सूचना दी।

उसके बाद काफी संख्या में लोग भी घटनास्थल पर पहुंच मानपुर वन कार्यालय और मानपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि पूरी संभावना है कि जंगल से भटक क बाघ इधर लौकर के सरेह में आया है।

ग्रामीणों ने बताया कि बाघ के भय से हम सभी खेतों की तरफ जाना छोड़ दिये हैं ।एक तरफ तो जंगली सूअर,हिरण , नीलगायों ने खेतों में लहलहाती धान की फसल खाकर बर्बाद कर रहे हैं।

तो दूसरी तरफ बाघ के डर से जंगली जानवर नीलगाय हिरण से भी हम अपनी फसल को नहीं बचा पा रहे है।उधर फॉरेस्टर रूपा सिन्हा ने बताया कि मादा बाघ ने जानवर को मारा है ।

उसे गन्ने के खेत में ले गया है। जब तक वह पूरे मांस को नहीं खायेगी तब तक वह वहां से नहीं हटेगी। वन विभाग की टीम उसकी ट्रैकिंग में लगी हुई है।

घटनास्थल की ओर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है ।पशुपालक द्वारा आवेदन मिलने पर मुआवजा दिया जायेगा ।वन विभाग का पूरा प्रयास है कि बाघ जंगल की ओर लौट जायें।

वहीं मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि लौकर सरेह में बाघ के द्वारा पाड़ा को मार देने की घटना पर पुलिस की पूरी नजर है। पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मामले की जांच कर वन विभाग को सूचित किया गया है।

Check Also
Close