अलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, तीन धंधेबाज भी धाराएं

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुरुषोत्तमपुर और मैनाटाड़ पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतल व देशी चुलाई शराब के साथ तीन धंधेबाजों को धर दबोचा है ।
पुरुषोत्तमपुर थाना ध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के तिलंगही बहुअरवा गांव के पास नेपाल से दो संदिग्ध व्यक्ति माथा पर बोरा लेकर आ रहे थे।
जिन्हें रोक कर कर जांच की गयी तो तीन बोरा में नेपाल निर्मित कस्तूरी नींबू फ्रेश की दो सौ सतर बोतलें जप्त की गयी ।
धराये धंधेबाज नेपाल के परसा जिला अंतर्गत पोखरिया निवासी जितेंद्र यादव और रुपेश यादव को पकड़ा गया।
जिसमें जितेंद्र यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।वहीं नाबालिक रूपेश यादव को विधि विरुद्ध किया गया ।
उधर मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की गौरीपुर गांव में छापेमारी पर पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ राजहरन मांझी को गिरफ्तार किया गया। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू को लेकर आमजनों ने सराहा है।