Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे सरदार वल्लभभाई पटेल

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वी मैनाटांड़ में सरदार पटेल सेवा संघ के बैनर तले धूमधाम से मनायी गयी। मौके पर सरदार पटेल के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज सरदार पटेल को याद करके उनके बताए रास्ते पर चलने से हमारा, आपका और देश का भला होगा।

देश उनके कार्यों से ही उनको याद करता है। सरदार पटेल को भारत रत्न और लौह पुरुष से विभूषित किया गया था।

वही जदयू के राज्य नेता मदन पटेल ने कहा कि सरदार पटेल इमानदारी, समर्पण और हिम्मत से काम करते थे। उनके द्वारा किए गए अद्वितीय कार्य से ही भारत ही नहीं पूरा विश्व उन्हें याद करता है।

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी एवं नवीन भारत के निर्माता भी थे। उनके द्वारा 565 स्थानीय रियासतों को एक कर आधुनिक भारत का निर्माण किया गया था।

जयंती समारोह में धनेश पटेल, नरेंद्र प्रसाद, मधूसुदन पटेल, जदयू अध्यक्ष संजय पटेल,शेषनाथ प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, भाजपा अध्यक्ष अनिल पटेल, राजेश पटेल, अमरेश पटेल, प्रदीप पटेल, अक्षय कुमार आनंद, कमलेश पटेल, जटाशंकर पटेल, रामरेखा राउत, जयशंकर प्रसाद, नित्यानंद प्रसाद,ऋषि पटेल, दीपेंद्र पटेल सहित सरदार पटेल सेवा संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Check Also
Close