
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
पंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी के सौजन्य से एक दिवसीय रग्बी फुटबॉल मैच का आयोजन अरवल वनाम जहानाबाद के बीच करपी के गांधी मैदान में आयोजित हुआ जिसमें अरवल बालिका वर्ग में 5, अंक बनाया और जहानाबाद टीम ने 0 अंक बनाया
वहीं बालक वर्ग में भी अरवल का टीम पांच अंक और जहानाबाद का टीम 0 अंक बनाया अरवल के बालक एवं बालिका दोनों टीम विजेता हुए।
इस मौके पर उपस्थित जहानाबाद जिला के सचिव राजेश कुमार अरवल जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कृष्णा कुमार सह सचिव डब्लू उर्फ पिंटू कोच गौतम कुमार सुमंत कुमार वरीय खिलाड़ी आकाश कुमार एमडी आदिल हरिराम मुस्कान कुमारी कोमल कुमारी उपस्थित थे।