संवेदनशील छठ घाटों पर प्रशासन की कड़ी नजर, पुलिस बल तैनात

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: लोक आस्था के महापर्व छठ को अच्छे ढंग से मनाने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जगह-जगह पंडाल और लाइटिंग का काम युद्ध स्तर पर की जा रही है।
बीडीओ दीपक राम,सीओ आशीष आनंद, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, इनरवा के बसंत कुमार , पुरूषोत्तमपुर के संजीव कुमार, भंगहा के राहुल प्रसाद मांझी एवं मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के बस्ठा, सुखलही चिउटाहा, टोला चपरिया , मर्जदवा,बरवा परसौनी,भंगहा,डमरापुर आदि छठ घाट का निरीक्षण किया।
इस दौरान व्रतियों के आने-जाने और घाट पर पूजा अर्चना के स्थल का निरीक्षण किया। बीडीओ और सीओ ने कहा कि व्रतियों को घाट पर उतरने में सहूलियत हो इसका अवश्य ध्यान रखें।
पूजा समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करें। संवेदनशील घाटों पर प्रशासन की कड़ी नजर है।
पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाकर शांति समिति की बैठकें भी की जा रही हैं। संवेदनशील घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी।