Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

संवेदनशील छठ घाटों पर प्रशासन की कड़ी नजर, पुलिस बल तैनात

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

 मैनाटाड़: लोक आस्था के महापर्व छठ को अच्छे ढंग से मनाने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जगह-जगह पंडाल और लाइटिंग का काम युद्ध स्तर पर की जा रही है।

बीडीओ दीपक राम,सीओ आशीष आनंद, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, इनरवा के बसंत कुमार , पुरूषोत्तमपुर के संजीव कुमार, भंगहा के राहुल प्रसाद मांझी एवं मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के बस्ठा, सुखलही चिउटाहा, टोला चपरिया , मर्जदवा,बरवा परसौनी,भंगहा,डमरापुर आदि छठ घाट का निरीक्षण किया।

इस दौरान व्रतियों के आने-जाने और घाट पर पूजा अर्चना के स्थल का निरीक्षण किया। बीडीओ और सीओ ने कहा कि व्रतियों को घाट पर उतरने में सहूलियत हो इसका अवश्य ध्यान रखें।

पूजा समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करें। संवेदनशील घाटों पर प्रशासन की कड़ी नजर है।

पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाकर शांति समिति की बैठकें भी की जा रही हैं। संवेदनशील घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

Check Also
Close