गुरहनवा के “श्री रामजानकी सेवा शिविर” को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार
ढाका, मोतिहारी: पटना के रविंद्र भवन में बिहार सरकार द्वारा बोल बम कावरिया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस सम्मान समारोह में सुल्तानगंज से देवघर (बाबा धाम) तक कावड़ियों की सेवा करने वाले सभी सेवा शिविर के संचालकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा एवं राजस्व मंत्री सह मेला प्रभारी डॉ. दिलीप जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
कांवरिया सेवा दलों को सम्मानित करने की योजना से लेकर कार्यक्रम योजना तक बिहार सरकार के राजस्व मंत्री सह मेला प्रभारी डॉ. दिलीप जायसवाल ने बड़ी भूमिका निभाई, उन्होंने कहा कि हमने इस महान कार्य में लगे विभूतियों का सम्मान सनातनी परंपरा से किया है।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लाख खराबियां हो समाज में लेकिन निस्वार्थ सेवा करने वालों के लिए सब अच्छा है।
कावरिया सेवा में लगे सभी लोग महान कार्य में लगे हैं, इसलिए हमने उन्हें सम्मानित किया है।
वही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सबसे बड़ा सोशलिज्म है बोल बम, जहां गरीब अमीर सभी भगवा पहनते हैं और बोल बम ही बोलते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि बहुत पहले तो हमने मुख्यमंत्रियों को भी कवर लेकर जाते देखा है, इसलिए कहता हूं कावर यात्रा सबसे बड़ा सोशलिज्म है।
बोल बम सेवा शिविर महासंघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री दिलीप जायसवाल को मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
जिसमें कांवरिया एवं सेवा शिविर को मुफ्त बिजली, पानी, सफाई की विशेष व्यवस्था करने के लिए सरकार से आग्रह किया गया है।
साथ ही साथ सरकार द्वारा सुल्तानगंज एवं तारापुर से पहले एक बड़ा धर्मशाला का निर्माण करवाने के लिए, साथ ही सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ धाम करने का आग्रह किया गया है।
प्रधान कार्यालय गुरहनवा से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री राम जानकी सेवा शिविर के संयोजक विंध्याचल कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा सभी 134 सेवा शिविर के साथ साथ आप सभी के संस्था को भी सम्मानित किया गया है, इस सम्मान से मैं बहुत ही खुशी महसूस कर रहा हूं, कि आप सभी बुद्धिजीवी और सहयोगी के वजह से ही यह सम्मान संस्था को मिला है। इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से बधाई देता हूं।
इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य अंकेश कुमार एवं दिलीप कुमार उर्फ मोतिमोहन ने भाग लिया।
संस्था के सम्मानित होने पर सदस्य अनिल कुमार (शिक्षक), नितेश कुमार गुप्ता, शम्भु प्रसाद, राजू कुमार मुखिया, प्रवीण कुमार, प्रिंस कुमार, नवीन कुमार, दीपक कुमार गिरि इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया और इसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद भी दिया।