छठव्रतियों के बीच थानाध्यक्ष ने किया पूजन सामग्री का वितरण
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार और उनकी पत्नी स्मिता कुमारी ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया।
छठ पूजा सामग्री सूप, नारियल, फल, अगरबत्ती आदि का वितरण करते हुये थानाध्यक्ष ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ महापर्व में समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों की मदद करनी चाहिए।
समाज के सक्षम लोगों को यह प्रयास करना चाहिए कि जरूरतमंद परिवारजनों को छठ सामग्री का वितरण कर उन्हें सहयोग करें।
थानाध्यक्ष ने कहा कि कुछ ऐसे परिवार जो लोक आस्था का महापर्व छठ की पूजा करना चाहते हैं और छठ के प्रति असीम श्रद्धा रखते हैं।
परंतु आर्थिक दुर्बलता के कारण पूजा से वंचित रह जाते हैं और मन मसोसकर रह जाते हैं।वैसे छठ व्रतियों को हम सभी को मदद करनी चाहिए ।
पूजन सामग्री वितरण करने के बाद थानाध्यक्ष और उनकी पत्नी स्मिता कुमारी ने छठ व्रतियों का चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मौके पर थाना के पुलिसकर्मी मौजूद रहें।