
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था, कुर्था नगर पंचायत के सूर्य मंदिर कमिटी मुबारकपुर में जो भी व्यवस्था दिया गया है वो सब कमिटी के तरफ से किया गया है।
नगर पंचायत के पदाधीकारीयों ने मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार को नगर पंचायत कुर्या के ओफिस में बुलाकर बोला गया की सारा व्यवस्या सूर्य मंदिर का नंगर पंचायत कुर्या करेगी लेकिन नगर पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं दिया गया अंतिम समय में धोखा दे दिया गया।
जिसके कारण कमिटी के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानीयों का सामना करना पड़ा नगर पंचायत कुर्या में जितना भी पैसा मुबारकपुर सूर्य मंदिर के लिए आया सारा पैसा स्कुटीब,जे ई एवं मेयर मिलकर सारा पैसा अपने जेब में डाल लिया।
इनलोगों को भगवान से भी डर नहीं लगता है आस्था का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा में भी इनलोग घोटाला करने से नहीं माने।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सचिव पप्पू कुमार व्यवस्थापक राशि कुमार सफाई मंत्री अनिश यादव कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, प्रविण कुमार कुन्दन यादव सन्नी कुमार प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अरवल जिलाधिकारी से उक्त मामले की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कुर्ता नगर पंचायत के मुबारकपुर सूर्य मंदिर जहां प्रतिवर्ष सैकड़ो की संख्या में व्रत धारी छठ महापर्व का आयोजन करते हैं।
ऐसे में नगर पंचायत द्वारा किसी प्रकार की कोई सुविधा न देना और सुविधा के नाम पर सारा पैसा हड़पने कहीं ना कहीं नगर पंचायत के अधिकारियों के द्वारा राशि के घोटाला करने का मामला प्रतीत होता है उक्त आशय जानकारी उन्होंने प्रेस बयान जारी कर दी।