सीमा पर रात में संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक से पुछताछ करने पर एसएसबी से उलझा

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर इनरवा पर संदिग्ध स्थिति में घूम रहा एक युवक से एसएसबी जवानों से उलझ गया। मामला इनरवा एसएसबी चेक पोस्ट के समीप का शनिवार के रात साढ़े बजे का है ।युवक के द्वारा एसएसबी से उलझने और दुर्व्यवहार को लेकर लेकर सीमा पर घंटो अफरातफरी रहा।
मिली जानकारी के अनुसार इनरवा चेक पोस्ट से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक युवक संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था।
तब तक ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों की नजर उस युवक पर पड़ी। एसएसबी जवानों ने उसे रोककर पूछताछ करना शुरू किया तो युवक उल्टे आग बबूला होकर एसएसबी जवानों से उलझ बैठा।
उस युवक की सहयोग करने दो और युवक संख्या आकर उसका सहयोग कर एसएसबी जवानों से उलझ गये। एसएसबी जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुये इसकी सूचना इनरवा कैंप में अधिकारियों को दिया। मौके पर पहुंचे अन्य एसएसबी जवानों ने तीनों युवक की जमकर खबर ली।
इसी दौरान दो सहयोगी युवक नेपाल की तरफ भागने में सफल रहें। जबकि नन्नू गद्दी नामक 22 वर्षीय युवक को को एसएसबी जवानों ने पड़कर थाना लाया।
वहीं इनरवा एसएसबी कैंप में तैनात इंस्पेक्टर जीडी कोमल सिंह ने बताया कि उक्त युवक इंडो नेपाल बॉर्डर पर तस्करी को अंजाम देने की नियत से गतिविधि की देखरेख कर रहा था।
जिसे पड़कर इनरवा थाना ले जाया गया था। हालांकि समझा बूझाकर आइंदा से ऐसी ग़लती नही करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
उधर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि इस मामले में एसएसबी की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कारवाई की जायेगी।
हालांकि एसएसबी के साथ ऐसा मामला होने पर पुलिस की ओर से भी सीमा पर सख्ती कर दी गयी है। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी।