शिक्षक के बेटी का एमबीबीएस में नामांकन होने से हर्ष

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी सह शिक्षक अनिश मियां की पुत्री सबिहा नाहिद का एमबीबीएस में नामांकन होने से परिवार सहित आसपास के गांव में खुशी का माहौल है।सबिहा नाहिद ने नीट की परीक्षा पास कर मैनाटाड़ प्रखंड का नाम रौशन किया है।
प्रखंड के रमपुरवा निवासी शिक्षक अनिश मियाँ जो वर्तमान में रा उच्च माध्यमिक विद्यालय बगही बघमबरपुर बैरिया में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित है कि पुत्री सबिहा नाहिद ने नीट युजी 24 परीक्षा पास कर जननायक कर्पूरी ठाकुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हास्पीटल मधेपुरा में नामांकन लिया है।
परिवार सहित पूरे प्रखंड में खुशी है। चार भाई बहनों में सबिहा तीसरे नंबर पर है जबकि बड़ी बहन मेवाड़ युनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ राजस्थान में एम फार्मा कर रही है और बड़ा भाई आई आई टी कानपुर में थर्ड इयर में अध्ययनरत है।
सबिहा नाहिद ने अपने उपलब्धि का श्रेय अपने पिता अनिश मियां और माता नसरूल नेशा सहित गुरू जनों को दिया है।