Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
पटनाबिहारराज्य

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार अध्यक्ष एवं सीईओ रेलवे बोर्ड 02 दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार

  • यात्रियों की सुविधा का ले रहें हैं जायजा।
  • सतीश यह भी देख रहें हैं कि छठ के बाद यात्रियों की भीड़ को कैसे मैनेज किया जा रहा है।
  • दीघा ब्रिज समेत कई स्टेशनों का निरीक्षण किया जा रहा है।
  • रेल यात्रियों की सुविधाओं और साफ सफाई की बारीकी से जांच कर रहे हैं श्री सतीश।

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड द्वारा आज दीघाब्रिज हाल्ट-समस्तीपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया जा रहा है।

इसी क्रम में अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने आज सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधा, स्वच्छता, आदि का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म, एफ़ओबी, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का भी निरीक्षण किए ।

उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किये जा रहे सोनपुर स्टेशन के विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य उच्चााधिकारी गण उपस्थित थे।

Check Also
Close