इनरवा से ई रिक्शा पर लदा भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन जप्त

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर से इनरवा एसएसबी के जवानों ने बुधवार के सुबह दोन केनाल के पास से ई रिक्शा पर लदे भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन जप्त किया है।
एसएसबी 47 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्णा ने बताया कि इनरवा में एसएसबी के जवानों को ई रिक्शा पर लदे लहसुन को संदिग्ध स्थिति में देखा गया ।
पूछताछ का दौरान कोई कागजात नहीं दिखाया और वह लहसुन चीन का प्रतीत हुआ ।जिसे जप्त कर लिया गया।
जब्त लहसुन एक सौ तीस किलो हुआ। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि जब्त एक सौ तीस किलो लहसुन और ई रिक्शा को कस्टम को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है ।
डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि बॉर्डर पर किसी भी हाल में तस्करी को नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए इनरवा सहित सभी बीओपी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।