Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मानपुर थाना के दरोगा के शराब के सेवन की हुई पुष्टि, होगी कारवाई 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानपुर थाना में कार्यरत दरोगा सुरेश कुमार मंडल के द्वारा शराब के सेवन की पुष्टि डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने की है।

डीएसपी ने बताया कि बुधवार के अपराह्न सूचना मिली कि शराब के नशे में आम जनता को दरोगा सुरेश मंडल के द्वारा डांट फटकार किया जा रहा है।

सूचना के उपरांत थाना में उपलब्ध ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब सेवन की जांच की गयी तो दरोगा सुरेश कुमार मंडल के द्वारा शराब सेवन की पुष्टि हुई है l

डीएसपी ने बताया कि शराब के सेवन के आरोप में दरोगा सुरेश कुमार मंडल के बिरूद्ध नियमानुसार बिधिक कार्रवाई की जा रही है। शराबबंदी कानून का जो भी उल्लंघन करेगा, उसपर कारवाई तय है।

उल्लेखनीय है कि दरोगा सुरेश कुमार मंडल के द्वारा मानपुर बाजार में किसी मेडिकल स्टोर में जाकर वर्दी का रोब दिखाकर धौंस जमाया जा रहा था ।

वो भी नशे की हालत में।उसके बाद इसकी शिकायत डीएसपी सहित उच्च अधिकारियों से हुई ।तब जाकर दरोगा के शराब के सेवन की जांच की गयी तो दरोगा के द्वारा शराब के सेवन का मामला सही पाया गया।

Check Also
Close