मानपुर थाना के दरोगा के शराब के सेवन की हुई पुष्टि, होगी कारवाई

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मानपुर थाना में कार्यरत दरोगा सुरेश कुमार मंडल के द्वारा शराब के सेवन की पुष्टि डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने की है।
डीएसपी ने बताया कि बुधवार के अपराह्न सूचना मिली कि शराब के नशे में आम जनता को दरोगा सुरेश मंडल के द्वारा डांट फटकार किया जा रहा है।
सूचना के उपरांत थाना में उपलब्ध ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब सेवन की जांच की गयी तो दरोगा सुरेश कुमार मंडल के द्वारा शराब सेवन की पुष्टि हुई है l
डीएसपी ने बताया कि शराब के सेवन के आरोप में दरोगा सुरेश कुमार मंडल के बिरूद्ध नियमानुसार बिधिक कार्रवाई की जा रही है। शराबबंदी कानून का जो भी उल्लंघन करेगा, उसपर कारवाई तय है।
उल्लेखनीय है कि दरोगा सुरेश कुमार मंडल के द्वारा मानपुर बाजार में किसी मेडिकल स्टोर में जाकर वर्दी का रोब दिखाकर धौंस जमाया जा रहा था ।
वो भी नशे की हालत में।उसके बाद इसकी शिकायत डीएसपी सहित उच्च अधिकारियों से हुई ।तब जाकर दरोगा के शराब के सेवन की जांच की गयी तो दरोगा के द्वारा शराब के सेवन का मामला सही पाया गया।