Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

योगेन्द्र यादव हत्याकांड में दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

पुलिस कप्तान जमुई के निर्देश पर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में किये गए छापेमारी के दौरान योगेन्द्र यादव हत्याकांड में शामिल एक प्राथमिकी अभियुक्त एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे यह कहा गया है कि 28 फरवरी 2024 को सोनो थाना क्षेत्र के कोरिया गाँव निवासी रमण यादव का पुत्र बुढ़न यादव के द्वारा सोनो थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

कांड संख्या 359 / 24 मे बुढ़न यादव के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि उसका बड़ा पुत्र जागेश्वर यादव के द्वारा बिना वजह प्रतिदिन गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते आ रहा हैं।

घटना के दिन जागेश्वर यादव अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर गाली गलौज करते हुए आया और मेरे उपर प्रहार कर दिया।

मौके पर उपस्थित छोटे पुत्र योगेन्द्र यादव ने मुझे बचाने की कोशिश की , इसी क्रम मे जागेश्वर यादव के द्वारा चलाए गए कुल्हाड़ी का प्रहार योगेन्द्र यादव के सीर पर लग गया और बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पडा ।

गंभीर रूप से घायल योगेन्द्र यादव को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले जाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमुई भेज दिया गया ।

जमुई सदर के चिकित्सकों द्वारा उसे बैहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रैफर कर दिया । लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई थी ।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों मे बोढ़न यादव का बडे़ पुत्र जागेश्वर यादव एवं जागेश्वर यादव की पत्नी अर्चना देवी शामिल हैं ।

छापेमारी दल मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार झाझा के साथ सोनो थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह , पुलिस अवर निरिक्षक विशाल कुमार सिंह एवं चंद्रदेव महतो , महिला सिपाही ज्योति कुमारी , तथा डीआईऊ की टीम के अलावा सोनो थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे ।

Check Also
Close