पताही प्रखंड के 11 पैक्स के चुनाव को लेकर आज से नामांकन शुरू

मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट
मोतिहारी, पताही: प्रखंड के 11 पैक्स के चुनाव को लेकर आज शनिवार से प्रखंड कार्यालय में अभ्यार्थी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल करने को लेकर तैयारी पूरा कर लिया गया है।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि 11 पैक्स के नामांकन दाखिल करने को 6 टेबुल लगाया गया है….
टेबुल नंबर 1 पर बेतवना एवं गोनाही पैक्स,
टेबुल नंबर 2 पर महमादा ओली एवं बोकानेकला पैक्स,
टेबुल नंबर 3 पर जरदाहा एवं नोनफरवा पैक्स, टेबुल नंबर 4 पर बखरी एवं जिहुली पैक्स,
टेबुल नंबर 5 पर बेलाहीराम एवं बड़ाशंकर पैक्स, टेबुल नंबर छह पर देवापुर पैक्स का नामांकन दाखिल होगा।
जिसको लेकर तीन एआरओ बनाये गये है। सभी टेबुल पर छह कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है।