
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
माननीय राज्य सभा सांसद, सह “चंद्रवंशी चेतना मंच” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.भीम सिंह चाचा जी की पहल से प्रदेश के सभी जिले के गाँवो में बनने जा रहा “चंद्रवंशी चौपाल” सामाज केलिए महत्वपूर्ण , ऐसे दूसरे के दरबाजे पे लोग बैठते है।
बात -बिबाद हो जाता है / गाँव सामाज मे बैठेने केलिए एक सार्वजनिक जगह होना जरूरी है जहाँ लोग एक साथ आके बैठे / महिला लोग भजन ,कृतंन् कर सकते है।
बुजुर्ग एक साथ बैठ कर बात कर सकेंगे /युवा भाई सब एक जगह किसी मुद्दे पे बात कर संकेंगे /चुनावी माहौल मे गाँव -मोहला मे कोई भी बात होगी तो एक सार्वजनिक जगह मे आने केलिए, ये सब बातो केलिए चौपाल जरूरी है।
चंद्रवंशी नाम से चौपाल होगी तो अपने सामाज का गाँव का पहचान भी होगा / सूरज चंद्रवंशी , अध्यक्ष मसौढी (चंद्रवंशी चेतना मंच)