पोलियो अभियान की सफलता को ले निकली जागरूकता रैली

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ के तत्वावधान में शनिवार को पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में स्वास्थ्य अधिकारीयों व कर्मियों ने भाग लिया।
जागरूकता रैली में सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी,बीएचएम अशोक कुमार पाण्डेय, बीसीएम चंद्रभान,काउंसलर राम कुमार सहित एएनएम,आशा फैसिलेटर और आशा कार्यकर्ता शामिल रहें।
जागरूकता रैली अस्पताल से निकल कर मैनाटाड़ गांव, प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण करती हुई पुन अस्पताल पहुंची।
सीएचसी प्रभारी और हेल्थ मैनेजर ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए जागरूक किया गया है। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है।
टीका कर्मियों ,सुपरवाइजर और कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि एक भी बच्चा नहीं छूटे के तर्ज पर काम करना है। कहीं से कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी।