Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

आधुनिक ढंग से खेती पर पैदावार बढने के साथ किसान होंगे समृद्ध

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड कार्यालय परिसर में रवि महोत्सव सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रमुख सुशीला देवी, बीडीओ दीपक राम,उप प्रमुख खुर्शीद आलम,बीएओ कृष्णकांत सिंह और जिपस प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ दीपक राम ने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि सरकार आप सभी किसानों के बेहतरी के लिए कृत संकल्पित है। बस आप आप सभी अच्छे ढंग से खेती करें।

कृषि विभाग आप लोगों के साथ है। बीडीओ ने किसानों को पराली नहीं जलाने की सख्त हिदायत दी ।साथ ही कहा कि जो पराली जलाया गया उसे पर कार्रवाई भी की जायेगी।

वहीं बीएओ कृष्णकांत सिंह ने कहा कि किसान अपने खेत में जीरो टिलेज से गेहूँ की बोआई कर दुगुनी फसल की उपज कर सकते है।आधुनिक ढंग से खेती कर किसान समृद्ध होंगे। तब हमारा, समाज और देश का तरक्की करेगा।

8उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई आन लाइन निबंधन करा ले। निबंधित होने पर ही आप सभी किसान भाईयों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। आप सभी किसान योजना का लाभ अच्छे ढंग से उठाकर खेती आधुनिक ढंग से करे।

बीएओ ने कहा कि प्रखंड के किसानों के हित मे कृषि विभाग द्वारा रवि अभियान 2024 प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर खेती की जीरो टिलेज सहित कई विधि को किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

साथ ही कहा कि जिन किसानों को बीज अभी तक नहीं मिला है वे आवेदन देकर कृषि कार्यालय में जमा करें उन्हें बीज मुहैया कराया जायेगा ।कोई भी परेशानी हो आप मुझे सूचित करें किसानो के सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

मौके पर सरपंच श्रवण कुमार,लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा,भागवत ठाकुर,एसी अरविंद कुमार,धीरज कुमार,बीटीएम पुरेश्वरनाथ गुप्ता, श्रीकांत आनंद ,अतुल कुमार, मैनुद्दीन अंसारी,विजय कुमार गुप्ता,विजय किशोर प्रसाद, संजय कुमार यादव,नरेश कुमार, कुमारी रिंकू यादव ,अभिराज प्रकाश ,चंचल कुमार ,अजय कुमार राम,अजय कुमार,जनक ठाकुर,पप्पू प्रसाद, उपेन्द्रनाथ तिवारी आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close