पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैंनाटाड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ मे रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने नवजात को दवा पिलाकर शुरू किया किया।
इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष की एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं रहना चाहिए। अगर कहीं से इसमें शिकायत मिलती है तो कार्रवाई तय है।
हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पाण्डेय और बीसीएम चंद्रभान ने बताया कि 34512 घरों में जा कर 44000 बच्चे को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 78 हाउस टू हाउस टीम, 07 ट्रांजिट टीम, कुल पचासी टीम को लगाया गया है। वहीं कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 27 सुपरवाइजर लगाये गये हैं।
इस मौके पर डा अजीत कुमार, डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बीएमसी प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहें।