पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू, उमड़ी भीड़

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: आगामी एक दिसंबर को प्रखंड के 15 पैक्सो में होने वाले चुनाव को लेकर रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। नामांकन के पहले दिन प्रत्याशी और समर्थकों की भारी भीड़ रही। नामांकन के लिए पैक्स वार तीन काउंटर अलग-अलग बनाये गये हैं।
जिस पर एक पर्यवेक्षक के अलावा पांच कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।सुबह 10 बजते ही प्रखंड कार्यालय में समर्थकों और प्रत्याशियों की भीड़ पहुंचने लगी। समर्थकों से मुख्यालय में काफी भीड़भाड़ रही।
अध्यक्ष पद के लिए पिड़ारी से कुमार बीरबल कुमार, नूतन देवी, पुरैनीया से मो अबरे आलम, बरवा से अवधेश कुमार, टोला चपरीया से फरियाद आलम उर्फ राजू, मधुरी से शेख एमामूल,फरीयाद अहमद, सुखलहीं से सलहंत चौधरी, ललन प्रसाद कुशवाहा, लक्ष्मीपुर से शेषनाथ यादव नामांकन पर्चा भरा। बीडीओ दीपक राम ने बनाया कि शांतिपूर्ण नामांकन हुआ।
अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई इसीलिए पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है । हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर तक नामांकन होना है।