नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों और समर्थकों से पटा रहा प्रखंड कार्यालय

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय परिसर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से पटा रहा ।मौके पर अध्यक्ष प्रत्याशी और उनके समर्थक काफी उत्साहित दिखे।
नामांकन के दूसरे दिन पिड़ारी से इश्वरचंद,अवनीश कुमार,बरवा से कमलेश साह,भंगहा से मनोज सिंह,प्रिया यादव,उपेंद्र सिंह,सगरौवा से सुगम महतो, वीरेंद्र साह,इनरवा से शेषनाथ साह,बुनीलाल साह, रामपुर पैक्स से मुन्ना यादव,
सुखलहीं से सूजीत कुमार,सकरौल से दिनेश कुमार,टोला चपरिया से शेषनाथ साह, शालमगीर शेख आदि ने नामजदगी के के पर्चे भरे। वही दर्जनों प्रत्याशियों ने प्रबंध कमेटी के सदस्य के लिए भी अपना नामाकंन दाखिल किया।
मौके पर बीडीओ सह आरओ दीपक राम तीनों काउंटरों का लगातार मॉनिटरिंग करते रहे ।और विधि व्यवस्था के लिए अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित भी किया। मौके पर बीपीआरओ गोविंद कुमार,बीएओ कृष्णकांत सिंह आदि मौजूद रहें।