
कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमुर: गुरुवार के दिन युवा समाजसेवी सिंझुआ पंचायत के भावी पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार सिंह के नामांकन दाखिल के बाद लोगों से जन आशीर्वाद यात्रा कर पंचायत के विभिन्न जगहो पर जनसंपर्क अभियान यात्रा निकालकर लोगों से रूबरू होकर आशीर्वाद मांगा।
वहीं लोगों से अपील किया कि कोई भी समस्या से रूबरू होकर तत्काल कार्य को किया जाएगा समाज सेवा करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होगा यह मेरी पहली प्राथमिकता है ।
इस दौरान यात्रा में शामिल लालू यादव, किसन बिंद, मंटू चौधरी ,शशी वार्ड, एवं सभी नौजवान साथी गार्जियन बंधु उपस्थित थे।