
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जन शिक्षण संस्थान अरवल द्वारा प्रखंड केंद्र न्यू मुबारकपुर कुर्था में हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान केंद्र में 20 पुरुष प्रतिभागी हेल्पर वायरमैन एवं 20 महिला प्रतिभागी असिस्टेंट हैंड एंब्रायडरी का परीक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयकुमार एवं रोशन कुमार द्वारा उनके देखरेख में परीक्षा कार्य संपन्न किया गया।
प्रखंड अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि यह संस्था गरीब गुरुओं के लिए है वरदान साबित हो रही है, जो भी गरीब परिवार के सदस्य पैसे के अभाव में तकनीकी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं उनके लिए संस्था मददगार साबित हो रहा है।
संस्था का मुख्य देश प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र एवं छात्राओं को नियोजन मेला अरवल द्वारा प्लेसमेंट कारण मुख्य उद्देश्य होता है, नियोजनालय अरवल द्वारा, सभी प्रतिभागियों को नाम दर्ज कराकर टूल किट बहुत जल्द है दिलाया जाएगा।
उसके लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को पैन कार्ड श्रम कार्ड या वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा नियोजनालय में नाम दर्ज किया जाएगा, उसके 6 महीना उपरांत टूल किट प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर विश्राम यादव विवेक कुमार सुनील कुमार छोटन मांझी प्रीति कुमारी, रूनी कुमारी काजल कुमारी सोनम कुमारी दीपा कुमारी, रंजू देवी उषा कुमारी कलावती देवी रेखा देवी देवंती देवी खुशबू देवी मुन्नी देवी रामना देवी फुलवा देवी, राहुल कुमार मनोज यादव प्रमोद कुमार विश्वजीत कुमार, प्रशिक्षिका निधि कुमारी, प्रशिक्षक वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी सभी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।