
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
संरक्षा के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
महाप्रबंधक(GM ) छत्रसाल सिंह द्वारा आज दानापुर मंडल के पटना-बख्तियारपुर- राजगीर-तिलैया-पैमार-बंधुआ तथा धनबाद मंडल के बंधुआ-कोडरमा-हजारीग टाउन-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया ।
इस दौरन उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया ।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आधार राज तथा धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक के साथ उपस्थित रहे।