अपराध पर नकेल को ले प्रखंड क्षेत्र में रात में चला विशेष चेकिंग अभियान

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: अपराध पर नकेल कसने और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में मंगलवार की रात प्रखंड अंतर्गत मैनाटाड़,इनरवा,भंगहा, पुरूषोत्तमपुर और मानपुर पुलिस के द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जांच के दौरान डिक्की , कागजात सहित वाहन में बैठे लोगों की सघन जांच की गयी। जांच उपरांत अनियमितता में पाये गये बाइक चालकों का चालाना भी काटा गया ।
जांच के दौरान दर्जनों बाइक को रोक कर डिटेन भी किया गया । जांच में बाइक की डिक्की की सघन जांच की गयी।ताकि शराबबंदी कानून का कोई उल्लंघन तो नहीं कर रहा है।चार पहिया वाहनों की भी गहनता से जांच की गयी।
पुलिस निरीक्षक सरफराज अहमद ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस अंचल क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण, अपराध पर नियंत्रण और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।और यह चेकिंग लागतार चलेगा।इसको लेकर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
वाहन चेकिंग में मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार,भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी, मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार,इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार और पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल रहें।