Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मेला चौक पर जिला परिषद की जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय से सटे मेला चौक पर घर के सामने जिला परिषद के जमीन पर वर्षों से बने घर को जेसीबी मशीन से हटाया दिया गया। मौके पर बीडीओ दीपक राम,सीओ आशीष आनंद ,मैनाटाड़ थाना, पुरुषोत्तमपुर थाने की पुलिस की मौजूदगी रहीं।

सीओ आशीष आनंद ने बताया कि अनुमंडलीय लोक शिकायत में मैनाटाड़ के अमृतेश शर्मा बनाम रामरूप प्रसाद के चले परिवारवाद के आधार पर और डीडीसी एवं एसडीएम के पत्र के आलोक में मैनाटाड़ मेला चौक के अमृतेश शर्मा के घर के सामने जिला परिषद जमीन पर अवैध रूप से बने घर को जेसीबी से हटा दिया गया है। मौके पर मैनाटाड़ और पुरुषोत्तमपुर पुलिस के साथ-साथ जिला से आये पुलिस बल मौजूद रहें।

सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमित जमीन को चिन्हित किया जा रहा है। उन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जायेगी।

Check Also
Close