Saturday 15/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजनसशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजननेपाल की मासूम बेटी को भारत नेपाल बोर्डर रक्सौल बीरगंज से तस्कर के चंगुल से बचायामतगणना के दिन मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंधदूसरे चरण का मतदान नोखा में शांतिपूर्ण संपन्न92 वर्षीय पूर्व मुखिया उर्मिला देवी ने किया मतदानपवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मां आशावारी मंदिर दावथ में किया पूजा अर्चना
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मेला चौक पर जिला परिषद की जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय से सटे मेला चौक पर घर के सामने जिला परिषद के जमीन पर वर्षों से बने घर को जेसीबी मशीन से हटाया दिया गया। मौके पर बीडीओ दीपक राम,सीओ आशीष आनंद ,मैनाटाड़ थाना, पुरुषोत्तमपुर थाने की पुलिस की मौजूदगी रहीं।

सीओ आशीष आनंद ने बताया कि अनुमंडलीय लोक शिकायत में मैनाटाड़ के अमृतेश शर्मा बनाम रामरूप प्रसाद के चले परिवारवाद के आधार पर और डीडीसी एवं एसडीएम के पत्र के आलोक में मैनाटाड़ मेला चौक के अमृतेश शर्मा के घर के सामने जिला परिषद जमीन पर अवैध रूप से बने घर को जेसीबी से हटा दिया गया है। मौके पर मैनाटाड़ और पुरुषोत्तमपुर पुलिस के साथ-साथ जिला से आये पुलिस बल मौजूद रहें।

सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमित जमीन को चिन्हित किया जा रहा है। उन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जायेगी।

Check Also
Close