अगलगी में दो घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति नुकसान

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: इनरवा थाना क्षेत्र के उस्ताद बहुअरवा गांव में आग लगने से दो घर समेत घर में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर अग्नि के भेट चढ गयी। घटना मंगलवार के देर रात्रि की है।
अगलगी के संबंध मे बताया जाता है कि उस्ताद बहुअरवा गांव निवासी शिव शरण राम के घर में मंगलवार की रात खाना बनाने के बाद चुल्हें से उड़ी चिंगारी से आग लग गयी।रात होने के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में थे।तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की लपटों ने बगलगीर अमेरिका साह को भी घर को चपेट में ले लिया।जिससे शिवशरण राम और अमेरिका साह का घर जलकर राख हो गया।ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जब तक घर में रखे आवश्यक जैसे कपड़ा, बर्तन,नगदी सहित अन्य आवश्यक सामग्री जलकर राख हो गया। पीड़ित अमेरिका साह और शिव शरण ने अंचल कार्यालय और थाना को घटना के संबंध में आवेदन दिया है।